पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव : नई मुंबईकरों में खुशी का माहौल !


नई मुंबई में जिस तरह से कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है, उसी लिहाज से नई मुंबईकरों के लिए राहतभरी बात यह है कि 5 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से यहां के निवासियों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि नेरुल सेक्टर-38 स्थित 72 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मनपा प्रशासन के साथ-साथ परिवार और परिसर में खुशी का माहौल है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 72 वर्षीय वृद्ध को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और घर पर पहुंचने के बाद सोसायटी के नागरिकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। फिलहाल नई मुंबई के पांच लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद नेगेटिव आने पर नई मुंबईवासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।